पंजाब के पूर्व मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके वकीलों ने आज मोहाली अदालत में एक एप्लीकेशन लगाई है। एप्लीकेशन में मांग की है कि इस मामले की सुनवाई इन कैमरा नहीं, बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए होनी चाहिए। इस केस के बारे में पूरा पंजाब व विदेशों में बैठे लोग जानना चाहते है कि सच्चाई क्या है। यह जानकारी मजीठिया के वकील सोबती ने दी। बिक्रम मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उनका वीडियो अपलोड कर इस बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पहली बार हुआ है कि बचाव पक्ष ने पहली बार एप्लीकेशन दाखिल की है कि केस की कार्यवाही सार्वजनिक की जाए। सरकार के 16 पेज के जवाब में कुछ भी उचित जानकारी नहीं दी है। वहीं, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इससे जुड़ी एक एप्लीकेशन पर सुनवाई होगी।
मजीठिया केस की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग हो:मोहाली अदालत में एप्लीकेशन दायर, लोग केस बारे जानना चाहते हैं; हाईकोर्ट में कल सुनवाई
2