1
आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। सरकारी वकील ने बताया कि मजीठिया के वकीलों ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका में संशोधन करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से 3 हफ्ते का समय मांगा। हाईकोर्ट ने यह अपील स्वीकार कर ली है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी। इस समय मजीठिया नाभा जेल में बंद हैं।