प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (13 सितंबर, 2025) को मणिपुर के इम्फाल पहुंचे. मणिपुर में 2023 में भड़की जातीय हिंसा के बाद यह उनकी पहली यात्रा थी. इस दौरान मौसम बेहद खराब था और भारी बारिश हो रही थी. हेलीकॉप्टर से यात्रा असंभव होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क मार्ग का चुना और लगभग 1.5 घंटे की बारिश भरी यात्रा पूरी कर चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड पहुंचे.
बारिश में बढ़ाया जनसमूह का उत्साहप्रधानमंत्री मोदी ने बताया, ‘इतनी भीषण बारिश में भी इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं. यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा की बात है.’ उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, लेकिन सड़क से आना बेहतर साबित हुआ क्योंकि रास्ते में लोगों ने उन्हें देश का तिरंगा थामे प्यार और सम्मान से स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने रास्ते में जो प्यार और अपनापन देखा, वह मेरे दिल में हमेशा बना रहेगा. बारिश के बावजूद मैं लोगों से मिलने आया क्योंकि आपका साथ मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है.’ उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार हर कदम पर मणिपुर के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
पीएम मोदी बोले, सरकार की प्रतिबद्धता- शांति और विकासपीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने और जीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने सभी समुदायों से शांति का मार्ग अपनाने की अपील की और भरोसा दिलाया, ‘भारत सरकार आपके साथ है.’ मई 2023 में मणिपुर के मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी. 250 से अधिक लोग मारे गए थे और करीब 60,000 लोग अस्थायी शिविरों में जीवन यापन कर रहे थे. पीएम मोदी की यह यात्रा इन लोगों को मानसिक और प्रशासनिक समर्थन देने के लिए अहम मानी जा रही है.मणिपुर को पीएम मोदी की सौगातपीएम मोदी ने इम्फाल में लगभग 1,200 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने मंत्रिपुखरी में 101 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए मणिपुर पुलिस मुख्यालय और 538 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए सिविल सचिवालय का उद्घाटन किया. उन्होंने नई दिल्ली और कोलकाता में नवनिर्मित मणिपुर भवन और राज्य की राजधानी में इम्फाल नदी के पश्चिमी मोर्चे के विकास चरण-2 एवं मॉल रोड चरण-2 का भी उद्घाटन किया.
मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने 90 मिनट की सड़क यात्रा कर पहुंचे पीएम मोदी, भारी बारिश ने रोकी थी हेलीकॉप्टर की उड़ान
7