मतदाता सूची में सुधार के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण:तोशाम एसडीएम रहे शामिल, नए वोटरों को जोड़ने के दिए निर्देश

by Carbonmedia
()

भिवानी जिले के तोशाम में एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची के शुद्धिकरण का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण चौ. बंसी लाल राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। एसडीएम ने बीएलओ और सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार महत्वपूर्ण निर्देश दिए। संशोधन से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार एवं संशोधन से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं। प्रशिक्षण में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए तीन प्राथमिकताएं बताई गईं। पहली, मृतक व्यक्तियों के नाम सूची से हटाना। दूसरी, स्थान परिवर्तन कर चुके लोगों की वोट शिफ्ट करना। तीसरी, नए मतदाताओं के नाम जोड़ना। कार्यशाला में वोट कटने की स्थितियों और पात्र मतदाताओं की जानकारी दी गई।
फर्जी पंजीकरण पर होगी कार्रवाई साथ ही दोहरे मतदान या फर्जी पंजीकरण पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में भी बताया गया। निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी भी दी गई। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, वोटर कार्ड में सुधार और आधार लिंक जैसे कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं। रिहायशी प्रमाणपत्र जमा कराना होगा एसडीएम ने बताया कि नए वोट बनवाने के लिए 1 जनवरी 2025 मानी जाएगी। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का है और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का रहने वाला है, वह मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का पात्र होगा। नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरकर, साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाणपत्र और रिहायशी प्रमाणपत्र बीएलओ को जमा करवाना होगा। संशोधन के लिए फॉर्म-8 का उपयोग वहीं नाम हटवाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 का उपयोग किया जाएगा। यदि कोई मतदाता एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे में स्थानांतरित हो रहा है, तो उसे भी फॉर्म-8 में आवेदन करना होगा।एसडीएम डॉ नैन ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नए वोट बनाना जरूरी है, वहीं मतदाता सूची में शुद्धिकरण करना भी उतना ही अहम है। हर बूथ पर सत्यापन करें बीएलओ उन्होंने कहा कि बीएलओ हर बूथ पर जाकर डोर-टू-डोर सत्यापन करें, ताकि मतदाता सूची अधिक से अधिक सटीक हो सके। मतदाता सूची हर मतदान केंद्र पर जनसाधारण के लिए निशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। बीएलओ को प्रशिक्षण देने के क्रम में ट्रेनर द्वारा मोबाइल पर संबंधित एप्लिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से पूरी करें प्रक्रिया वहीं मोबाइल ऐप का उपयोग कर जानकारी को सटीक और पारदर्शी तरीके से दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की, कि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रत्येक घर में जाकर मतदाता सूची में दर्ज नाम, पते, उम्र तथा अन्य विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें और प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment