पानीपत जिले के मतलौडा क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामले में चोरों ने बाजार में स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए नकदी और सामान चोरी कर लिया। दुकान से 10 हजार रुपए नकद और करीब 2 हजार रुपए का बीड़ी-सिगरेट का सामान चोरी हुआ है। पीड़ित दुकानदार अनुराग पुत्र रामकुमार ने बताया कि 26 जुलाई की शाम को वह अपनी दुकान को सुरक्षित तरीके से बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। आसपास के दुकानदारों को बुलाकर जब अंदर की जांच की गई तो गल्ले में रखे 10 हजार रुपए नकद और लगभग 2 हजार रुपए का बीड़ी-सिगरेट का सामान गायब मिला। मतलौडा क्षेत्र में चोर नए-नए तरीकों से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कभी खेतों की मोटरें तो कभी फैक्ट्रियों का सामान चोरी का निशाना बन रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार ने बताया कि यह दुकान उनकी आजीविका का एकमात्र जरिया है और इस तरह की चोरी से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों से सतर्क रहने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है।
मतलौडा में परचून की दुकान में कैश-सामान चोरी:शटर का ताला तोड़कर घुसे चोर, क्षेत्र में बढ़ती वारदातों से लोग परेशान
2