राहों और नवांशहर जाने वाली टोल फ्री रोड लुधियाना-राहों रोड पर मत्तेवाड़ा में 2 किलोमीटर का बचा हिस्सा अभी तक बन नहीं पाया है। इसके चलते लोगों को मजबूरन एनएच-44 से लाडोवाल टोल प्लाजा से महंगा टोल अदा करके गुजरना पड़ रहा है। दैनिक भास्कर ने लगातार ये मुद्दा उठाया कि लुधियाना-राहों रोड पर मत्तेवाड़ा के पास सड़क का निर्माण पूरा हो जाए तो लोगों का टोल बचेगा और सफर भी छोटा होगा। इसी तहत डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने पीडब्ल्यूडी, जंगलात विभाग और पावरकॉम के अधिकारियों के साथ मत्तेवाड़ा में मीटिंग की है। इस दौरान जंगलात विभाग ने बताया कि वह एक सप्ताह तक पेड़ों की कटाई का काम पूरा कर देंगे। पावरकॉम के चीफ इंजीनियर ने ये कहा कि तारें और खंभे शिफ्टिंग का काम करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं कि प्रोजेक्ट को हर हाल में तीन महीनों में पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहा कि वह कार्य तीन महीने में पूरा कर लेंगे, जब तारें और खंभे शिफ्ट होंगे। पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इस पूरे कार्य को खत्म करने में 5 से 6 महीने का समय लगेगा। ये समस्या भी बताई गई कि मत्तेवाड़ा में 2 किलोमीटर सड़क को बनाने के लिए मिट्टी की दिक्कत आ रही है। कॉन्ट्रेक्टर को यहां मिट्टी डालने के लिए नहीं मिली है। ऐसे में अब सड़क की हाइट को कम करने के लिए नया डिजाइन बनाने के लिए जीएनई कालेज और एक अन्य इंजीनियरिंग कालेज को लेटर जारी कर दी है।
मत्तेवाड़ा में 2 किमी रोड का नया डिजाइन बनाया जाएगा
3
previous post