महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे के बयान ने फिर से सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है. नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि मदरसा में जाओ, सिखाओ ना मराठी. 5 वक्त की अजान बोलो मराठी में करने.
उन्होंने कहा, ”इतना ही मराठी की पाठशाला करनी है तो राज्य में बहुत सारे मदरसे हैं, उसमें सिखाओ मराठी में पढ़ाई. नहीं तो मदरसे में सिर्फ बंदूक ही तो मिलती है उनको मुफ्त में.”
अबू आजमी का नितेश राणे पर निशाना
राणे के बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नितेश राणे जाए किसी मदरसे के विजिट पर, जो यह आदमी मुसलमानों से नफरत करता है, उसको मैं एक कमरा दिला देता हूं, वो सीसीटीवी लगाकर देख ले कि मदरसों में सिर्फ प्यार मोहब्बत ही सिखाते हैं.
अबू आजमी ने कहा, ”देश के लिए जान देना सिखाते हैं, मदरसे वालों ने ही आजादी की लड़ाई में मुंबई में गांधी जी को मदद की थी. मदरसों ने देश की कुर्बानी में साथ दिया है.”
मानखुर्द शिवाजीनगर से विधायक आजमी ने कहा, ”मदरसों में मराठी भी पढ़ाई जाती है, कुरान भी मराठी में है . गरीबों को पढ़ाते हैं, इंसान बनाते है मदरसे वाले.”
खुलताबाद का नाम बदलने की मांग पर क्या बोले अबू आजमी?
साथ ही अबू आजमी ने कहा कि खुलताबाद का नाम बदलने के लिए लेटर के दिखावे की जरूरत नहीं है, सरकार ही इनकी ही इनकी है जो करना है कर सकते हैं दिखावा क्यों?
पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी घटना सामने आई है जब, मराठी नहीं बोलने पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. इसी को लेकर बीजेपी का कहना है कि वो ऐसा मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर करके देखें.
‘मदरसा में जाओ, सिखाओ ना मराठी’, बोले नितेश राणे तो अबू आजमी भड़के, क्या कुछ कहा?
1