मदरसों को लेकर अरशद मदनी का बड़ा बयान, कहा- ‘जिस सरकार ने…’

by Carbonmedia
()

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के सरायमीर में अखिल भारतीय मदरसा सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मदरसो को बंद किया जा रहा है.


मौलाना ने कहा कि, “सबसे पहले जिस सरकार ने हाथ डाला था वो असम है, फिर उत्तराखंड ने हाथ डाला, फिर य़ूपी ने हाथ डाला, अब हरियाणा सरकार ने पानीपत और अलग अलग जगहों पर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. ये हमारा सूबा है, इसलिए हमें यहां करना चाहिए (जलसा). ये आम जलसा नहीं है.”


”यूपी में मदरसों को किया जा रहा है बंद”
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि, “ये जलसा जमीयत उलेमा यूपी का है, ताकि यूपी के अंदर मदरसे को लेकर तरह-तरह के नोटिस आ रहे हैं और मदरसों को बंद किया जा रहा है. ये कार्यक्रम हो इसलिए कई राय थी.” मौलाना ने कहा कि सबसे पहले मदरसे पर असम सरकार ने हाथ डाला था, वहां जाकर जलसा करना था. फिर उत्तराखंड में मदरसों पर एक्शन हुआ, फिर यूपी में हुआ और अब हरियाणा में भी हो रहा है. उन्होंने कहा है कि कुछ की राय थी कि लखनऊ में ये कार्यक्रम हो.


”मदरसों ने लड़ी है आजादी की लड़ाई”
मौलाना अरशद मदन ने कहा, “जो लोग ये समझते हैं मदरसा का मतलब किताबे पढ़ना-पढ़ाना है, वो गलत है. हम सालों गुलाम रहे, कहीं से आज़ादी की आवाज आई वो मदरसे से आई. जिन मदरसों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, आज कहा जाता है कि वहां दहशतगर्दी पढ़ाई जा रही है.” मौलाना ने कहा, “जिन मदरसों पर बुलडोजर चल रहा, इन्होंने ही आजादी की लड़ाई लड़ी. सरकार क्यों मदरसे के पीछे पड़ी है, हमारा ताल्लुक किसी सियासत से नहीं है.”


ये भी पढ़ें: अलीगढ़: दलित बारात कांड पर गरमाई सियासत, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने सरकार पर बोला हमला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment