मध्य प्रदेश स्थित सागर जिले के खुरई तहसील स्थित ग्राम टीहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हुआ ये कि शुक्रवार (24 जुलाई) देर रात एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर लिया है.
मृतकों में 45 वर्षीय मनोहर लोधी, उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सामूहिक आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
क्या है आत्महत्या का पूरा मामला?
दरअसल मनोहर लोधी अपने खेत में बने मकान में परिवार के साथ रहते थे. उनकी पत्नी कुछ दिनों पहले मायके गई हुई थीं, जिससे वह घर पर मौजूद नहीं थीं. शुक्रवार रात करीब एक बजे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मनोहर के भाई नंदराम ने नीचे से उल्टियों की आवाजें सुनी. जब वह नीचे पहुंचे, तो देखा कि घर के सभी चारों सदस्य उल्टियां कर रहे हैं. उन्होंने तुरंत अन्य परिजनों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया.
इलाज के दौरान चारों की गई जान
भाई नंदराम ने बताया कि चारों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक फूलरानी और अनिकेत की मौत हो चुकी थी. बेटी शिवानी ने खुरई अस्पताल में जाते जाते दम तोड़ दिया, जबकि मनोहर को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है और जांच जारी है.
अब सवाल ये उठता है कि आत्महत्या की वजह क्या रही होगी? फिलहाल स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी आत्महत्या के पीछे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं इस मामले में परिवार में पहले से किसी भी विवाद के बारे में भी परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.
मध्य प्रदेश के सागर में एक ही परिवार के 4 लोगों की लगाया मौत को गले! आखिर क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?
1