मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बताया कब से मिलेंगे ‘लाडली बहनों’ को 1500 रुपये

by Carbonmedia
()

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार (12 जुलाई) को प्रदेश की बहनों के खातों में लाडली बहना योजना के तहत 1543.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. साथ ही रक्षाबंधन से पहले 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1250 रुपये की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज 15500 करोड़ रुपये हमारी लाडली बहनों के खाते में डाले हैं. 9 अगस्त की राखी है और रक्षाबंधन से पहले हमारी सारी बहनों के खातों में 250 रुपये अलग से आएंगे. सावन खत्म नहीं होगा उससे पहले ये पैसे आपके खाते में डाल दिए जाएंगे.”
 

बहनों, चिंता मत करना, रक्षाबंधन से पहले ₹250 का शगुन अलग से आपके खातों में आएगा और दिवाली के बाद भाई दूज से हर महीने ₹1500 की राशि देना शुरू करेंगे।#लाड़ली_बहना_MP pic.twitter.com/YGXo3SAg1C
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 12, 2025

 
‘हर महीने देंगे 1500 रुपये’सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, “दिवाली के बाद जब भाईदूज आएगा तो वो भी जोरदार होना चाहिए. सिर्फ रक्षाबंधन का आनंद थोड़ी है हम तो बहनों के साथ हर महीने आनंद मनाते हैं. जब भगवान राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं तो भाईदूज भी बढ़िया होगी. उन्होंने ऐलान किया कि सुहाग पड़वा के बाद अपने पतियों का आशीर्वाद तो लेना लेकिन भाई को मत भूल जाना. आपकी जिंदगी की बेहतरी के लिए 1500 रुपये हर महीने देंगे.”
‘3 हजार रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध’मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं प्रतिबद्ध हूं लाडली बहनों को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि को धीरे-धीरे करके तीन हजार रुपए तक पहुंचाएंगे. आज बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की है. रक्षाबंधन के पहले ढाई सौ रुपये की अतिरिक्त राशि के साथ 1500 रुपये बहनों के खाते में अंतरित करेंगे.
3000 रुपये देने का किया था वादा गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने लाडली बहनाओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया था. एमपी में एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनाएं हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment