मध्य प्रदेश: पति की खातिर भालुओं से भिड़ गई पत्नी! जान पर खेलकर बचाई जिंदगी

by Carbonmedia
()

MP Bear Attack: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक पत्नी ने अर्द्धांगिनी होने का फर्ज निभाया है, साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला ने अपने पति को बचाने के लिए खूंखार भालुओं से भिड़ गई. दरअसल जिले के लंघाडोल क्षेत्र के डीगवाह गांव के जंगल मे रविवार (29 जून) को डिगवाह निवासी जागबली सिंह अपनी पत्नी के साथ डोरी बीनने के लिए गए हुए थे.
जहां जागबली सिंह पर भालुओं ने अचनाक हमला कर दिया था. महिला ने अपने पति को बचाने के लिए भालुओं पर पत्थर बरसाना शुरू किए. वह दूर से भालुओं पर पत्थर फेंकने लगी, जिसके बाद सभी भालू पीछे हटने को मजबूर हो गए. वहीं भालुओं के हमले से महिला का पति घायल हो गया है. जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद गांव में दहसत का माहौल 
अपनी जान की परवाह किये बगैर महिला ने बड़ी ही सूझबूझ से भालुओं पर पत्थर फेंकना शुरू किए. आखिरकार चारों भालुओं को भगाने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नही महिला ने चिल्लाते हुए आस पास के लोगों को आवाज दी. महिला की आवाज सुनकर गांव के लोग भी जुट गए और आनन फानन में महिला के पति को अस्पताल ले गए.
फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि जख्म काफी गहरे हैं. इन्हें भरने में काफी समय लग सकता है. घटना के बाद गांव में दहसत का माहौल है. तो वहीं दूसरी ओर गांव के लोग महिला की वाहवाही कर रहें है और उसकी मिसाल भी दे रहें है.
लोगों को खुद से भी सावधानी बरतने की जरूरत है
सिंगरौली वन विभाग के DFO अखिल बंसल ने बताया कि वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले से लोग परेशान है, लोगों को इस तरह की घटनाओं से बचाने के लिए वन विभाग समय समय पर अलर्ट करता है. लोगों को खुद से भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment