मध्य प्रदेश: बाढ़ से परेशान गुना-शिवपुरी! जायजा लेने पहुंचे CM मोहन यादव ने कर दी ये घोषणा, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद

by Carbonmedia
()

मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून के कारण आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. खासकर राज्य के उत्तरी भाग के जिले गुना और शिवपुरी काफी ज्यादा प्रभावित हैं. सोमवार (4 अगस्त) को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रभावित नागरिकों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है.
उन्होंने पटेल नगर के कैंट क्षेत्र, टेकरी रोड की पवन कॉलोनी सहित कई इलाकों में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. पीटीआई के अनुसार, इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने ग्राम पचावली में राहत सामग्री वितरित की और कहा कि नुकसान का सर्वे कराकर हर पीड़ित को मुआवजा मिलेगा.
बाढ़ ने पिछले 32 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा- CM
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ से राज्य में अभूतपूर्व स्थिति बनी है, जिसने 32 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. प्रशासन अलर्ट है और अब तक 170 नागरिकों को सुरक्षित निकाला, जिसमें गुना न्यू सिटी कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थीं. 
उन्होंने बताया कि NDRF की 70 सदस्यीय टीम ने लगातार बचाव कार्य किए, वहीं प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं ने भोजन पैकेट वितरण, अस्थायी आश्रय स्थल की स्थापना और जरूरी सामग्री वितरण जैसे राहत कार्य किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि DBT प्रणाली से सहायता राशि सीधे खातों में भेजी जाएगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया राहत कार्यों की कर रहे हैं निगरानी- CM
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना को देखते हुए राहत और पुनर्वास की तैयारियों में कोई कमी न छोड़ी जाए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहें. उन्होंने यह भी सराहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार संपर्क में रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ- ज्योतिरादित्य सिंधिया 
सिंधिया ने कहा कि औसत से अधिक बारिश के कारण सिंध नदी में उफान आया और पचावली समेत 32 गांव इसकी चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि ग्वालियर से राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे प्रभावित क्षेत्रों तक नहीं पहुंच सके. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री यादव के संयुक्त प्रयासों से लगभग 400 लोगों की जान बचाई गई. सिंधिया ने दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment