MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार (6 जुलाई) को बड़े स्तर पर प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए. इस बदलाव में मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर ऊर्जा, नगरीय प्रशासन और नर्मदा घाटी विकास जैसे कई अहम विभागों के अफसर बदले गए हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय में अब नीरज मंडलोई नए अपर मुख्य सचिव होंगे. वे 1993 बैच के IAS हैं. इसके साथ ही उन्हें ऊर्जा और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का भी अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है.
CMO डॉ. राजेश राजौरा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया
अब तक CMO में पदस्थ डॉ. राजेश राजौरा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही वे नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट और जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव भी रहेंगे. इसी तरह संजय दुबे को नगरीय विकास और आवास विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
उनके पास विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग पहले की तरह रहेगा. संजय कुमार शुक्ल को अब सामान्य प्रशासन, विधिक प्रकोष्ठ, समन्वय और विमानन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वे कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष भी बने रहेंगे.
प्रबल सिपाहा अब उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त होंगे
डी. पी. आहूजा अब सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव होंगे. एम. सेलवेन्द्रन को सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव (कार्मिक) बनाया गया है. कृषि विभाग के नए सचिव बनाए गए हैं निशांत वरबवड़े. वहीं प्रबल सिपाहा अब उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त होंगे और राखी सहाय को लोक सेवा आयोग, इंदौर का नया सचिव बनाया गया है.
इससे पहले, हाल ही में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया। इनमें 5 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के हैं, जबकि 6 मणिपुर पुलिस सेवा (MPS) से हैं।
मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मुख्यमंत्री कार्यालय समेत कई विभागों में हुए तबादले, देखें लिस्ट
3