मध्य प्रदेश में ‘स्वच्छोत्सव’ का शुभारंभ, CM मोहन यादव ने इंदौर में किया श्रमदान

by Carbonmedia
()

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार (17 सितंबर) को इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया. उन्होंने इस दौरान नगर निगम इंदौर के ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के रूप में मनाया जा रहा है.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें- सीएम
सीएम ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमवाई हॉस्पिटल के अंदर और बाहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि एमवाई अस्पताल में विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार हर तरह की मदद देगी.
साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील
मुख्यमंत्री ने उपस्थिति नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के प्रति सजग रहकर सप्ताह में 2 घंटे और वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की सभी से अपील की. उन्होंने नागरिकों का आहवान किया कि न तो गंदगी करें और न होने दें. “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के लॉन्चिंग लोगो का विमोचन भी किया.
2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा अभियान”- मेयर
इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि ई-वेस्ट आज के समय में सबसे गंभीर प्रदूषण कारक अपशिष्ट है, जिसका निपटान यदि वैज्ञानिक पद्धति से न किया जाए, तो यह पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है. नगर निगम इन्दौर द्वारा शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत ई-वेस्ट संग्रहण अभियान प्रारंभ किया गया है. इस विशेष अभियान के प्रथम चरण में निगम मुख्यालय, नेहरु पार्क स्थित इंदौर स्मार्ट सिटी ऑफिस में ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स स्थापित किए गए हैं. इन ड्रॉप बॉक्स में निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घर अथवा कार्यालय से निकलने वाले अनुपयोगी एवं खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, चार्जर, पंखे, कंप्यूटर पार्ट्स, बैटरी, टीवी, रिमोट इत्यादि जमा करेंगे.
चिन्हित स्थानों पर ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स रखे जाएंगे- मेयर
मेयर ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर लगातार जारी रहने वाला विशेष अभियान है. अभियान के आगामी चरणों में नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि शहर में चिन्हित स्थानों पर ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स रखे जाएंगे, जहां नागरिक अपने अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा कर सकेंगे. साथ ही नगर निगम द्वारा घर- घर से भी वेस्ट कलेक्शन किया जाएगा. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अभियान में अपने घर, दुकान एवं कार्यालयों से निकलने वाले पुराने एवं खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्धारित स्थानों पर ही जमा करें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment