भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इसी बीच सीबीआई ने मनीषा के शव को पहली बार देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ की। जिसने पता किया कि उस दिन चश्मदीदों ने क्या देखा था। इसके अलावा सीबीआई की टीम मनीषा के प्ले स्कूल संचालक, कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ कर चुकी है। परिवार से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। वहीं घटनास्थल पर भी सीबीआई तीन बाद निरीक्षण के लिए जा चुकी है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ करके कड़ी-दर-कड़ी जांचने में जुटी है। चश्मदीद से पूछताछ
मनीषा के शव को देखने वाले चश्मदीद गांव खरकड़ी निवासी सत्यपाल से भी सीबीआई ने पूछताछ की। सत्यपाल ने बताया कि सीबीआई की टीम के 4 अधिकारी उनके पास आए थे। उस समय वह खरकड़ी के खेतों में अपनी बकरी चरा रहा था। उनके साथ गांव खरकड़ी निवासी ईश्वर भी था, जिसने शव को पहले देखा था। सत्यपाल ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने करीब 10-15 मिनट उनसे पूछताछ की। सीबीआई ने पूछा था कि उस समय क्या देखा। जिस पर सत्यपाल ने कहा कि ईश्वर को कुत्ते लगे हुए थे। जब उसने कहा कि तूं हमारे खेत में बकरी का बच्चा क्यों डाल गया, मैंने स्प्रे करनी थी। जिस पर सत्यपाल ने कहा था कि उसने बकरी का बच्चा नहीं डाला। जब वे दोनों गए तो कुत्तों का झुंड था, जो काटने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। डंडों से कुत्तों को भगाया तो मनीषा का शव दिखा था। पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम चली गई। 3 सितंबर को आई थी सीबीआई
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस से मनीषा की मौत मामले में रिकार्ड मांगा। इसके बाद हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ती थी, उसके संचालक से घंटों पूछताछ की। जिस दौरान मनीषा से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं दवा विक्रेता से भी पूछताछ की, जिसमें मनीषा के स्प्रे लेकर जाने व दवाई को लेकर पूछा गया। घटनास्थल का भी दौरान किया और कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ हुई। वहीं मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार से मनीषा के बारे में पूछा गया।
मनीषा मौत मामला:चश्मदीदों से CBI की पूछताछ, बोली- क्या देखा, सत्यपाल बोला- कुत्तों का झुंड था, जिसे भगाया तो शव दिखा
5