टोक्यो ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली झज्जर की बेटी मनु भाकर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर निशाना साधने को तैयार हैं। लगातार कैंप और अभ्यास सत्रों में पसीना बहाने के बाद अब उनकी तैयारी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप पर केंद्रित है। 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर एयर पिस्टल में देश को गौरवान्वित कर चुकी मनु अब कजाकिस्तान के शिमकेंट में 16 से 30 अगस्त तक होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। वह 14 अगस्त को ही कजाकिस्तान पहुंच चुकी हैं और लक्ष्य है एक बार फिर मेडलों के साथ तिरंगा लहराना। मां बोलीं-बेटी की मेहनत हमेशा रंग लाई मनु भाकर इससे पहले 2023 में एशियन गेम्स में 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने बताया कि मनु लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं और उसकी मेहनत हमेशा रंग लाई है। उन्हें उम्मीद है कि इस एशियन चैंपियनशिप में वह गोल्ड जीतेगी और देश का मान बढ़ाएगी। वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू मनु ने मां सुमेधा भाकर कहती हैं कि अब मनु का फोकस आने वाले वर्ल्ड कप पर है। जो 2027-28 में भारत में ही होगा। वह इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। इस चैंपियनशिप में मनु की हिम्मत और भी बढ़ेगी और वर्ल्ड के लिए तैयारी और भी मजबूत होगी।
मनु भाकर कजाकिस्तान में लगाएंगी निशाना:16 से 30 अगस्त तक एशियन शूटिंग चैंपियनशिप; मां बोलीं-बेटी की मेहनत हमेशा रंग लाई
2