ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, कल्याण बनर्जी को चीफ व्हिप के पद से हटाया; काकोली घोष की सौंपी जिम्मेदारी

by Carbonmedia
()

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में काकोली घोष दस्तीदार को अपना चीफ व्हिप और शताब्दी राय को अपना उप नेता बनाया है. तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कल्याण बनर्जी ने 4 अगस्त 2025 को संसदीय दल के चीफ व्हिप पद से पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. पार्टी अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इस भूमिका में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.”
काकोली घोष बनी लोकसभा में पार्टी की चीफ व्हिप
तृणमूल कांग्रेस ने कहा, “पार्टी के वरिष्ठ सांसदों से सलाह मशविरा के बाद टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में अपना चीफ व्हिप और शताब्दी रॉय को तत्काल प्रभाव से अपना उपनेता नामित किया है. हम दोनों को उनकी नई भूमिकाओं और बंगाल के गौरव, अधिकारों और सम्मान को बनाए रखने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं.”
इस्तीफा देने के बाद कल्याण बनर्जी ने लगाया आरोप
बीते कुछ महीनों से बंगाल टीएमसी के नेताओं के बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा है. कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाया कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए उन्हें गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि कुछ सांसद संसद में बमुश्किल ही आते हैं.
कल्याण बुनर्जी ने कहा, “मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है, क्योंकि दीदी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने डिजिटल बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है इसलिए दोष मुझ पर है. इस वजह से मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है.”
कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा से मिलेंगे अभिषेक बनर्जी
कल्याण बनर्जी ने कहा, “दीदी कहती हैं कि लोकसभा सदस्य लड़ रहे हैं और झगड़ा कर रहे हैं…क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे अपशब्द कहते हैं? मैंने पार्टी को सूचित किया, लेकिन मेरा अपमान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, वे मुझे ही दोषी ठहरा रहे हैं.” 
तृणमूल कांग्रेस में कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी 7 अगस्त को कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा से मिलेंगे और इस मुद्दे को सुलझाएंगे.
ये भी पढ़ें : इमरजेंसी में फतेहगढ़ जेल में बंद थे सत्यपाल मलिक, इंदिरा गांधी का एक संदेश चौधरी चरण सिंह तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था तिहाड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment