दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. मुमताज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मयूर माधवानी संग शादी की. मुमताज ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी रिएक्ट किया था.
मुमताज के पति का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
ममुताज ने विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बात की थी. मुमताज ने कहा था कि उनकी शादी भी मुश्किल फेज से गुजरी जब उनके पति किसी और महिला के साथ इंवॉल्व थे. मुमताज ने अपने पति के अफेयर को स्वीकारा और कहा कि उन्होंने लेकिन अपने रिश्ते को छोड़ा नहीं.
पति की साइड लेते हुए मुमताज ने कहा, ‘एक हादसे की वजह से मैं अपनी शादी नहीं तोड़ सकती थी. मेरे पति फर्ल्ट करने वाले नहीं थे. वो गुड लुकिंग थे. उनसे गलती हुई. तो उन्हें छोड़ने की बजाय मैंने उनका साथ दिया.’ पिंकविला से बातचीत में मुमताज ने कहा था, ‘मर्दों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना कॉमन है. मेरे पति का सिर्फ एक था. मेरे पति ने मुझे बताया था कि वो यूएस में किसी को पसंद करते हैं लेकिन वो मुझे कभी नहीं छोड़ेंगे. उनकी ईमानदारी के लिए मैं उनकी इज्जत करती हूं. ‘
ससुराल वालों के लिए छोड़ दिया था काम
बता दें कि मुमताज ने विक्की ललवानी के ही इंटरव्यू बताया था कि उनके ससुरालवाले नहीं चाहते थे कि वो काम करें और उन्होंने ससुरालवालों की इस ख्वाहिश को स्वीकार कर लिया था. उस वक्त मुमताज हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेसेस में से एक थी.
मुमताज ने कहा था, ‘मेरी शादी के वक्त माधवानी फैमिली ने कहा कि मैं काम नहीं कर सकती हूं. तो मैंने जॉब छोड़ दी और शादी कर ली. उस वक्त मैं हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेस थी. कौन 7.5 लाख रुपये एक फिल्म का चार्ज करता था? लेकिन उन्होंने कहा कि मैं काम नहीं कर सकती तो मैंने छोड़ दिया.’
मुमताज ने ये भी स्वीकार किया कि उनकी फैमिली ने उन्हें ये समझाया कि इंडस्ट्री में हीरोइन का करियर छोटा होता है. एक उम्र के बाद उन्हें मां और आंटी के रोल ही मिलते हैं. मुमताज ने कहा, ‘मेरे घरवाले मतलबी नहीं थे. वो पैसों के लिए मुझे काम करने के लिए पुश नहीं कर रहे थे. मैं अपने परिवार की इज्जत करती हूं उन्होंने उस वक्त मुझे काम करने के लिए फोर्स नहीं किया. मैं उस वक्त करोड़ों कमा रही थी.’
ये भी पढ़ें- जब बबीता जी के साथ जेठालाल के पिता ने की ऐसी हरकत, चप्पल लेकर मारने दौड़ी थी एक्ट्रेस
‘मर्दों का अफेयर होना कॉमन है’, मुमताज के पति का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक्ट्रेस ने नहीं छोड़ा था साथ
1