Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक नदी में बाढ़ आ जाने के बाद दो महिलाएं और दो बच्चे बह गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने चारों की तलाश शुरू कर दी है.
अधिकारियों ने बताया कि जिले के केरजु पुलिस चौकी क्षेत्र में ढोड़ागांव के पास मैनी नदी में गुरुवार शाम महिला सोमारी (45), बिनावती नागवंशी (30), बिनावती का तीन वर्षीय बेटा आरयस नागवंशी तथा आठ वर्षीय बालिका अनिता लकड़ा बह गए.
उन्होंने बताया कि ढोड़ागांव के निवासी महिला और बच्चे गुरुवार शाम नदी के किनारे जंगली मशरूम एकत्र करने गए थे, उसी बीच नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे चारों नदी के तेज बहाव में बह गए.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल और एसडीआरएफ के दल को रवाना किया गया तथा महिलाओं और बच्चों की खोज शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस और एसडीआरएफ के जवान लगातार नदी और आसपास के इलाकों में नदी में बहे महिलाओं और बच्चों की खोज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: BJP के महामंत्री ने लगाई मंत्री और विधायकों की क्लास, फिर सीएम के साथ की सीक्रेट मीटिंग
मशरूम एकत्र करने गए थे, तभी आ गई बाढ़, सरगुजा में नदी में बहे दो बच्चों समेत दो महिलाएं
5