लुधियाना| फुल्लां वाल चौक स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। थाना सदर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्पा सेंटर में रेड कर वहां से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सिटी सेंटर रोड (एएल-5 लोअर ग्राउंड) पर स्थित एक स्पा सेंटर में लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर रेड की और स्पा सेंटर की तलाशी ली। जांच के दौरान यह सामने आया कि अर्जुन प्रसाद निवासी जवद्दी कलां, बसंत एवन्यू और स्पा का मैनेजर सिमरनजीत सिंह निवासी गांव संगोवाल इस अवैध धंधे को चला रहे थे। आरोप है कि आरोपी लड़कियों को पैसों का लालच देकर देह व्यापार के दलदल में धकेल रहे थे। फिलहाल स्पा सेंटर को सील कर दिया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
मसाज की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मैनेजर सहित दो पर केस दर्ज
2