उत्तराखंड में सोमवार को आई आपदा ने राजधानी देहरादून के आने वाले कई रास्तों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. मसूरी और देहरादून के बीच रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. देहरादून से मसूरी की ओर जाने वाली ओल्ड मसूरी रोड पर बने पुल को नुकसान पहुंचने से रास्ता बंद हो गया है.
देहरादून में सोमवार को आई आपदा ने पूरे जिले को तहस-नहस कर दिया है. कई जगहों पर रास्ते बंद हैं. मसूरी और देहरादून के बीच शिव मंदिर के पास पुल का एक हिस्सा टूट जाने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है जिससे सैकड़ों की संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर फंसे हुए हैं.
टूटे हुए पुल के ऊपर प्रशासन के द्वारा एक ब्रिज बनाया जा रहा है जिससे आवागमन शुरू हो सके, लेकिन पर्यटक पिछले 24 घंटे से फंसे होने के चलते पैदल ही देहरादून की ओर निकल पड़े. इस ब्रिज के नीचे बहने वाली बरसाती नदी को पार कर पर्यटक देहरादून की तरफ पहुंच रहे हैं, जबकि भारी संख्या में कुछ पर्यटक मसूरी और उसके आसपास के इलाकों में फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकांश लोग चार धाम यात्रा पर सफर करने वाले यात्री हैं.
रास्ते ठीक करने की कोशिश में जुटा प्रशासन
इन्हीं में से एक जत्थे से एबीपी लाइव ने बात की जो कि महाराष्ट्र से आया था और लगभग 10 से 12 की संख्या में ये लोग मौजूद थे. ये लोग पैदल ही मसूरी से देहरादून की तरफ निकले और बरसाती नदी को पार कर देहरादून की तरफ बढ़ने लगे. इन्होंने बताया कि लगातार हुई बारिश से रास्ते खराब हैं, कई जगहों पर क्लाउड बर्स्ट जैसी घटना हुई जिससे रास्ते टूट गए हैं. प्रशासन कोशिश तो कर रहा है रास्ते ठीक करने की, लेकिन रास्ते ठीक ना होने के चलते होटलों में खान-पान की व्यवस्था खत्म सी होती जा रही है. फंसे पर्यटकों ने पैदल ही इस नदी को पार करना बेहतर समझा.
सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां मसूरी के अंदर मौजूद
हमारी बात शासन से हुई तो उनका कहना है कि वाली ब्रिज को बृहस्पतिवार तक शुरू कर दिया जाएगा जिससे आवागमन पूरी तरह से चालू हो जाएगा. जबकि अभी भी इस इलाके में सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं जो मसूरी और उसके आसपास के होटल में रुके हुए हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो रोज सफर करने वाले थे, वे भी वहां पर फंसे हुए हैं. सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां मसूरी के अंदर मौजूद हैं. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस पुल को शुरू किया जाए जिससे मसूरी में रुके हुए तमाम पर्यटक और स्थानीय लोग अपने-अपने गंतव्य को जा सकें.
मसूरी और देहरादून के बीच का रास्ता पूरी तरह बंद, आपदा के बाद पुल टूटने से फंसे कई पर्यटक
2