अगर आप पहाड़ों की रानी मसूरी के लिए मन बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) अनिवार्य किया है. पर्यटक उत्तराखंड पर्यटन विभाग के ऐप या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एनजीटी भी इस विषय को लेकर पहले ही राज्य सरकार को कार्यवाही करने को आदेश दे चुकी है.
इसके लिए मसूरी और देहरादून के बीच में एक चेकिंग प्वाइंट बनाया जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन चेक किया जाएगा. इसमें जो डे विजिटर है उसका रजिस्ट्रेशन नहीं चेक होगा लेकिन अगर आप वहां रुकने जा रहे है तो आप को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. ये फैसला लगातार मसूरी में लगने वाले जाम को भी ध्यान में रखकर लिया गया है.
हर सीजन के लिए जरूरी होगा रजिस्ट्रेशन
एबीपी लाइव से पर्यटन सचिव धीराज गार्बियाल ने बताया कि ये सब आने वाले वक्त के हिसाब से करा जा रहा है. पर्यटन सीजन में अधिक भीड़ देखने को मिलती है, रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सारी गतिविधियों पर नजर भी रखी जा सकती है. ये रजिस्ट्रेशन केवल पीक सीजन के हिसाब से नहीं है ये हमेशा ही चलेगा लेकिन इसकी जरूरत पीक सीजन में अधिक रहेगी.
लोकल के लिए अनिवार्य होगा रजिस्ट्रेशन
इस सब को आज से लागू कर दिया गया है 1 अगस्त से मसूरी आने वाले पर्यटकों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. ये रजिस्ट्रेशन करना केवल उनके लिए है जो मसूरी घूमने पर्यटक आते है और रुकते है. अगर कोई डे विजिटर है या लोकल है उसके लिए अनिवार्य नहीं है. मसूरी में रजिस्ट्रेशन केवल के शुरुआती योजना है, इसके बाद ऐसे कई पर्यटन क्षेत्र है. इसे अनिवार्य करने पर पर्यटन विभाग सोच रहा है जहां सीजनल भीड़ रहती है इनमें नैनीताल रामनगर जैसे बड़े पर्यटन क्षेत्र शामिल है.
कैंचीधाम में रजिस्ट्रेशन पर किया जा रहा विचार
वहीं नैनीताल के कैंचीधाम में भी श्रद्धालुओं को लेकर आगे एक बड़ी योजना बनाई जा रही है. इसका मकसद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ उनको सही से दर्शन कराया जाना है. कैंचीधाम में भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की योजना पर पर्यटन विभाग विचार कर रहा है.
मसूरी घूमने आने वाले सैलानियों को करना होगा ये काम, नहीं तो पर्यटकों को हो जाएगी परेशानी
3