मस्क की AI कंपनी के नए फीचर पर विवाद:गंदी गालियां, यूजर से फ्लर्ट और कपड़े उतार रहे AI-बॉट; इलॉन ने मजेदार और कूल बताया

by Carbonmedia
()

इलॉन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे “कंपेनियन्स” नाम दिया गया है। इसमें दो एनिमेटेड कैरेक्टर्स शामिल हैं- एक फ्लर्टी जापानी एनिमे कैरेक्टर “अनी” और एक गुस्सैल रेड पांडा “बैड रुडी”। ये दोनों यूजर्स के साथ बातचीत कर सकते हैं, लेकिन इनके बर्ताव ने विवाद खड़ा कर दिया है। सवाल-जवाब में पूरे मामले को समझते हैं… सवाल 1: ये कंपेनियन्स क्या हैं और इनका क्या काम है? जवाब: कंपेनियन्स ग्रोक AI के नए एनिमेटेड कैरेक्टर्स हैं। अनी एक ऐसी लड़की है, जो यूजर्स के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करती है। अगर यूजर उसके साथ ज्यादा बात करे और फ्लर्ट करे, तो वो अपनी ड्रेस उतारकर अंडरगारमेंट्स तक पहुंच सकती है। वहीं, बैड रुडी एक रेड पांडा है, जो गंदी-गंदी गालियां देता है और हिंसक बातें करता है। ये दोनों कैरेक्टर्स वॉयस कमांड और सवालों का जवाब दे सकते हैं, और उनकी लिप्स मूव होती हैं, साथ ही रियलिस्टिक जेस्चर भी करते हैं। मस्क कुछ दिनों में एक और कैरेक्टर रिलीज करने वाले हैं। सवाल 2: कंपेनियन्स को लेकर विवाद क्यों पैदा हो रहा है? जवाब: इस फीचर ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक तरफ जहां कुछ यूजर्स इसे मजेदार और क्रिएटिव मान रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई संगठनों ने इसकी आलोचना की है। नेशनल सेंटर ऑन सेक्शुअल एक्सप्लॉइटेशन ने अनी को “चाइल्डलाइक” और “सेक्शुअल बिहेवियर को बढ़ावा देने वाला” बताया है। उनका कहना है कि ये महिलाओं के सेक्शुअल ऑब्जेक्टिफिकेशन को बढ़ावा देता है और यूजर्स में सेक्शुअल एंटाइटलमेंट पैदा करता है। इसके अलावा, ग्रोक हाल ही में एंटीसेमिटिक कंटेंट और नाजी सपोर्ट के लिए भी सुर्खियों में था, जिससे इस नए फीचर पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल 2: ये फीचर किसके लिए है और कैसे मिलेगा? जवाब: ये फीचर अभी सिर्फ iOS पर उपलब्ध हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एप के सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करना होगा। बैड रुडी का वल्गर वर्जन भी ऑप्शनल है, जिसे यूजर्स को अलग से चालू करना पड़ता है। मस्क ने कहा कि ये एक सॉफ्ट लॉन्च है और जल्दी ही इसे आसान बनाने की कोशिश की जाएगी। सवाल 3: मस्क का इस फीचर पर क्या कहना है? जवाब: मस्क ने इसे एक मजेदार और कूल फीचर बताया है। xAI के एक कर्मचारी ने X पर लिखा कि ये यूजर्स की डिमांड नहीं थी, फिर भी इसे लॉन्च कर दिया गया। मस्क का कहना है कि ये AI असिस्टेंट्स और एजेंट्स का नया रूप है, जो दोस्ती या रोमांस के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं, जैसा कि कई पॉपुलर ऐप्स में होता है। सवाल 4: एक्सपर्ट्स का इस फीचर को लेकर क्या कहना है? जवाब: ये फीचर AI की दुनिया में नया ट्रेंड शुरू कर सकता है, जहां लोग इमोशनल कनेक्शन के लिए AI का इस्तेमाल करें। लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये सेक्शुअल कंटेंट और हिंसा को बढ़ावा दे सकता है, खासकर अगर बच्चे इसे इस्तेमाल करें। सवाल 5: क्या ये प्रोडक्टिविटी में मदद कर सकते हैं? जवाब: अभी के लिए, नहीं। ग्रोक के कंपेनियन्स को मुख्य रूप से मनोरंजन और इमोशनल इंटरैक्शन के लिए डिजाइन किया गया है, न कि पढ़ाई या प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए। हालांकि, अगर भविष्य में xAI इन कैरेक्टर्स को स्किल्स सीखने या टास्क मैनेजमेंट के लिए अपग्रेड करे, तो ये उपयोगी हो सकते हैं। 6 जुलाई 2023 को हुई थी xAI की स्थापना xAI इलॉन मस्क की कंपनी है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विकसित करती है ताकि इंसानों की वैज्ञानिक खोजों को तेज किया जा सके। इसकी स्थापना 6 जुलाई 2023 को हुई थी। वहीं ग्रोक xAI का मुख्य प्रोडक्ट है एक AI चैटबॉट है जो यूजर्स के सवालों का जवाब देता है और मदद करता है। ग्रोक को grok.com, x.com, और iOS/एंड्रॉयड एप्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें फ्री और पेड (सुपरग्रोक) वर्जन हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment