कॉमेडी का भरपूर डोज लेकर मस्ती फ्रेंचाइजी एक बार फिर बहुत जल्द लौटने वाली है. मस्ती के तीन पार्ट्स धमाल मचाने के बाद अब इसका चौथा पार्ट रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है जिसकी जानकारी एक्टर तुषार कपूर और डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने दी है. सेट से स्टारकास्ट की फोटो शेयर करते हुए डायरेक्टर ने ‘मस्ती 4’ की रिलीज डेट पर भी बड़ा हिंट दिया है.
मिलाप जवेरी ने ‘मस्ती 4’ के सेट से स्टार कास्ट के साथ शूट रैपअप की फोटोज पोस्ट की है. फोटो में ऋतेश देशमुख, आफताब शिवदसानी, विवेक ओबेरॉय और तुषार कपूर भी दिख रहे हैं. सभी केक के साथ ‘4’ पोज देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Milap Zaveri (@milapzaveri)
कब रिलीज होगी ‘मस्ती 4’?मिलाप जवेरी ने फोटो के साथ कैप्शन में ‘मस्ती 4’ की रिलीज डेट पर बड़ा हिंट दिया. उन्होंने बताया कि फिल्म 2025 में ही रिलीज होगी. मिलाप ने कैप्शन में लिखा- ‘और ये ‘मस्ती 4′ पर तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत सिंह के लिए एक शेड्यूल रैप. इस साल सिनेमाघरों में कुछ पागल हंसी के लिए तैयार हो जाइए.’
तुषार कपूर ने भी लिखा पोस्टतुषार कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- ”मस्ती 4′ उन लोगों के साथ जो पिछले महीने सबसे ज्यादा मायने रखते थे. इस फ्रेचाइजी में गर्मजोशी से स्वागत के लिए टीम मस्ती का शुक्रिया. मेरे भाई मिलाप जवेरी की दयालुता और काम के लिए जुनून के लिए और मेरी टीम का भी, जो हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़ी रही.’
‘मस्ती 4′ के बारे में’मस्ती 4’ साल 2004 की फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ का चौथा सीक्वल है. इससे पहले 2013 में ‘मस्ती 2’ और 2016 में ‘मस्ती 3’ रिलीज हो चुकी है. ‘मस्ती 4’ फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है. अब दर्शकों को रिलीज डेट का इंतजार है.