महंगे एयर फ्रेशनर छोड़िए, इन देसी तरीकों से करिए घर को फ्रेश; काम आएंगे ये टिप्स

by Carbonmedia
()

क्या आप भी घर को महकाने के लिए महंगे एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो अब आपको अपनी जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है. हमारे घर में ही ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जिनसे आप अपने घर को ताजा और महकता हुआ रख सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार देसी तरीके.
नींबू और लौंग का कमाल
यह एक बहुत ही पुराना और प्रभावी तरीका है. एक नींबू को आधा काटकर उसमें कुछ लौंग फंसा दें. इसे अपने कमरे में, किचन में या बाथरूम में रख दें. नींबू की खट्टी खुशबू और लौंग की तेज महक मिलकर एक बेहतरीन एयर फ्रेशनर का काम करेंगी और बुरी गंध को सोख लेंगी.
संतरे के छिलकों का जादू
संतरे के छिलकों को फेंकने की बजाय उनका इस्तेमाल करें. आप संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर एक प्राकृतिक खुशबूदार मिश्रण बना सकते हैं. इस पानी को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर लें और घर में छिड़कें, यह तुरंत ताजगी देगा. आप इन छिलकों को धूप में सुखाकर एक पोटली में बांधकर अलमारियों में भी रख सकते हैं.
दालचीनी और लौंग का उबला पानी
एक पतीले में पानी भरकर उसमें कुछ दालचीनी के टुकड़े और लौंग डालकर उबालें. इसकी खुशबू पूरे घर में फैल जाएगी और एक आरामदायक माहौल बनाएगी. यह तरीका खासकर सर्दियों में बहुत अच्छा लगता है.
बेकिंग सोडा है गंदगी का दुश्मन
बेकिंग सोडा सिर्फ खाना बनाने में ही नहीं, बल्कि दुर्गंध दूर करने में भी बहुत काम आता है. अपने कचरे के डिब्बे में, जूते-चप्पलों की जगह पर या जिस जगह से ज़्यादा गंध आती है, वहां थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क दें. यह गंध को सोख लेगा. आप इसे रात भर के लिए छोड़ सकते हैं और सुबह साफ कर सकते हैं.
कॉफी बीन्स की सुगंध
कॉफी की खुशबू किसे पसंद नहीं होती? थोड़ी सी कॉफी बीन्स को एक छोटे बाउल में रखकर अपने लिविंग रूम या किचन में रखें. यह न सिर्फ अच्छी खुशबू देगा, बल्कि माहौल को भी खुशनुमा बनाएगा.
नीम की पत्तियों का धुआं
अगर आपके घर में मच्छर या कीट-पतंगे ज्यादा आते हैं और साथ ही थोड़ी सी बदबू भी है तो सूखी नीम की पत्तियों को जलाकर उसका धुआं करें. यह न केवल हवा को शुद्ध करेगा बल्कि कीटाणुओं को भी दूर भगाएगा.
पौधों से सजाएं घर
कुछ इनडोर प्लांट्स जैसे स्नेक प्लांट, एलोवेरा, पीस लिली, मनी प्लांट आदि हवा को शुद्ध करने और ताज़ा रखने में मदद करते हैं. ये प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं और घर को हरा-भरा और सुंदर भी बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके भी पैर? जानें किस बीमारी के हैं ये लक्षण
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment