महंगे फोन खरीदने के आदेश पर AAP विधायक अनिल झा का BJP पर निशाना, ’27 साल की भूख मिटाने आए हैं’

by Carbonmedia
()

दिल्ली में बीजेपी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक को महंगे फोन खरीदने का आदेश जारी करने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ‘आप’ नेता और विधायक अनिल झा ने कहा कि गरीब विरोधी बीजेपी सरकार अकाल में उत्सव मना रही है. सरकार सीएम और मंत्रियों के लिए लेटेस्ट वर्जन का मोबाइल खरीदने जा रही है, जबकि उन्हें टेलिफोन की सुविधा पहले से मिल रही है. माया महल और रंग महल के बाद अब बीजेपी सरकार मोबाइल फोन खरीदने में दिल्लीवालों के टैक्स के लाखों रुपए बर्बाद करेगी. जबकि महिलाओं को 2500 रुपए, छात्राओं को लैपटॉप, युवाओं को नौकरी देने समेत एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. 
बीजेपी के मंत्रियों को नई कार, नए कमोड, पर्दे सब चाहिए’
पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP नेता ने कहा, ”दिल्लीवालों से किया वादा भले न पूरा हो, लेकिन बीजेपी के मंत्रियों को नई कार, सिक्योरिटी, नए कमोड, पर्दे, महंगे फोन सब चाहिए. ये लोग सरकार चलाने नहीं, बल्कि 27 साल की भूख मिटाने के लिए आए हैं. जब कोई पार्टी सत्ता में आती है, तो सत्ता की हनक धीरे-धीरे उसके मुख्य बिंदुओं से ध्यान भटकाती है. सत्ता की हनक दिमाग पर कैसे चढ़ती है, यह दिल्ली की बीजेपी सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री की कार्यशैली से साफ पता चलता है. 
‘महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा पूरा नहीं हुआ’
उन्होंने आगे कहा, ”कहने के लिए बीजेपी सरकार 1 लाख करोड़ का बजट लाई है, लेकिन उसमें दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपए देने का वादा पूरा नहीं हुआ. बुजुर्गों की पेंशन भी बंद कर दी गई. 80 हजार महिलाओं को अपात्र बताकर उनकी पेंशन काट दी गई. निराश्रित बहनों और विधवाओं की पेंशन भी हटा दी गई, यह आरोप लगाकर कि यह गलत तरीके से दी गई थी.” 
गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चल रहे- अनिल झा
अनिल झा ने अनधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाए जाने का मसला भी उठाया. उन्होंने कहा, ”गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चल रहे हैं. अनधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है, नोटिस आ चुके हैं. कई जगह तोड़फोड़ हो रही है और अफवाहें इस कदर फैल गई हैं कि लोगों में डर का माहौल है. बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि अनधिकृत कॉलोनियों में भी बुलडोजर चलने वाला है. 
50,000 नौकरियों का वादा पूरा नहीं हुआ- AAP
उन्होंने आगे कहा, ”ऑटो वालों को वादा किया गया पैसा नहीं मिला है. 50,000 नौकरियों का वादा पूरा नहीं हुआ, डीटीसी कर्मचारियों का वादा पूरा नहीं हुआ. एमसीडी में 20-20 सालों से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे इंजीनियरों को पक्का करने का वादा भी पूरा नहीं हुआ. बीजेपी सरकार ने कुछ वादे पूरे किए हैं, जो उसने जनता से नहीं किए थे. मसलन, माया महल और रंग महल का निर्माण हो रहा है. इसका वादा नहीं किया गया था. रंग महल में 1 करोड़ से ज्यादा का रिनोवेशन होगा. अब अकाल में उत्सव मनाते हुए बीजेपी सरकार ने आदेश जारी किया है कि मुख्यमंत्री पुराने फोन से वीडियो क्लीप ठीक से नहीं देख पातीं, अपडेट नहीं रह पातीं हैं. इसलिए उन्हें लेटेस्ट वर्जन का मोबाइल मिलना चाहिए. 
‘अनधिकृत कॉलोनियों में लोग प्यासे तड़प रहे’
आप विधायक ने कहा, ”10 महीने पहले यही बीजेपी के लोग चिल्लाते थे कि सरकार का पैसा बेजा इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन अब जनता के काम अंतिम श्रेणी पर हैं. दिल्ली जल बोर्ड की हालत ऐसी है कि आधी दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में लोग प्यासे तड़प रहे हैं. 4 दिन में 2 घंटे भी पानी नहीं मिलता. लेकिन मुख्यमंत्री का डिपार्टमेंट सर्कुलर जारी करता है कि मंत्रियों को नए मोबाइल के लिए एडवांस पैसा दिया जाएगा. 40 साल से रह रहे लोगों के मकानों की गारंटी नहीं है. झुग्गी वालों को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ की गारंटी में सरकार 95 फीसद फेल हो गई. सरकारी स्कूलों को चालू करने के लिए हमें हाईकोर्ट जाना पड़ता है. पिछली सरकार में बने स्कूलों में एडमिशन, बिजली, पानी के कनेक्शन नहीं हो पा रहे.’
‘पहले दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए दीजिए’
अनिल झा ने ‘आप’ की तरफ से बीजेपी सरकार से मांग की कि लेटेस्ट मोबाइल, एंड्रॉयड या ऐपल फोन खरीदने से पहले दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपए दीजिए. उन्होंने कहा, ”बच्चों को लैपटॉप दीजिए. अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की व्यवस्था कीजिए. शिक्षा की बुनियादी जरूरतें पूरी कीजिए. 1 लाख करोड़ के बजट में मोबाइल के लिए पैसा रिलीज हो रहा है, लेकिन जनता के वादे पूरे नहीं हो रहे. मुझे लगता है कि ये लोग 27 साल की भूख मिटाने आए हैं, सरकार चलाने नहीं.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment