आजकल हर कोई चाहता है कि उसके बाल सॉफ्ट, थिक और शाइनी दिखे. इसके लिए लोग सैलून में हजारों रुपये खर्च करके हेयर बोटॉक्स, केराटिन या स्मूदनिंग जैसे ट्रीटमेंट कराते हैं. लेकिन कई बार ये ट्रीटमेंट भी सही से असर नहीं करते हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि अगर हमें घर बैठे ही बालों की ऐसी केयर करने का तरीका मिल जाए, जो कि सस्ते और नेचुरल तरीके से हो जाए, इसी बीच एक्सपर्ट्स ने एक घरेलू नुस्खा ऐसा बताया है जो बालों को बोटॉक्स जैसा असर दे सकता है और आप इसे आसानी से घर में कुछ खास बीजों से बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि बालों की देखभाल के लिए किन बीजों से घर पर नेचुरल जेल बनाएं.
किन बीजों से घर पर नेचुरल जेल बनाएं?बालों की देखभाल के लिए अलसी के बीजों का हेयर जेल बनाएं. ये घर में बोटॉक्स ट्रीटमेंट के लिए सबसे बेस्ट है. अलसी के बीज यानी फ्लैक्स सीड्स सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि बालों की केयर में भी बहुत असरदार होते हैं. अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन E, लिग्नेन, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सभी तत्व बालों की जड़ों को पोषण देने, टूटने से बचाने और बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.
अलसी में मौजूर ओमेगा 3 स्कैल्प की सूजन को कम करता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है. तो वहीं इन बीजों में मौजूद विटामिन E बालों में नेचुरल चमक लाता है और बालों को सॉफ्ट बनाता है. इसके अलावा अलसी के बीजों से मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, साथ ही इसके प्रोटीन और मिनरल्स बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं.
कैसे बनाएं अलसी का नेचुरल हेयर जेल?अलसी के बीजों का नेचुरल हेयर जेल बनाने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी के बीज, 2 कप पानी और 4 से 5 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी. इसके बाद इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी और 2 चम्मच अलसी के बीज डालें. फिर इसे मीडियम आंच पर पकाएं और कुछ देर में बीजों से जेल जैसा गाढ़ा मिक्सचर बनने लगेगा. जब जेल जैसी कंसिस्टेंसी हो जाए तो गैस बंद करें. अब इसे छन्नी या कपड़े की मदद से छान लें, इसके बाद इसमें रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं. वहीं अगर ऑयल नहीं है, तो बिना इसके भी जूल यूज कर सकते हैं.
अलसी जेल लगाने से क्या होंगे फायदे और कैसे करें यूज?अलसी का तैयार जेल को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं. इसे सिर में कम से कम 1 से 1.5 घंटे तक रहने दें. इसके बाद हल्के शैम्पू से बाल वॉश कर लें. साथ ही हफ्ते में 1 या 2 बार इसे लगाने से काफी असरदार रिजल्ट मिलेंगे. अलसी जेल लगाने से बालों की ग्रोथ बेहतर होगी, बाल सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे, दोमुंहे बालों की समस्या कम होगी, हेयर फॉल में कमी आएगी, बालों में नेचुरल चमक और मजबूती आएगी, स्कैल्प हेल्दी और साफ रहेगा और यह हेयर जेल बोटॉक्स जैसा स्मूदनिंग इफेक्ट देता है.
यह भी पढ़े : पीले दांत दूसरों के सामने ना कर दे शर्मिंदा, नमक से करें इसका मिनटों में इलाज
महंगे बोटॉक्स को कहें अलविदा, बालों की देखभाल के लिए इन बीजों से घर पर बनाएं नैचुरल जेल
1