हिसार से नारनौंद के कोथ कलां के पूर्व महंत शुक्राईनाथ के उपरोक्त फेसबुक पेज पर चढूनी ग्रुप के किसान नेता के खिलाफ टिप्पणी करने पर पूर्व महंत के खिलाफ कार्रवाई को लेकर फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दी है। किसान नेता ने शिकायत में कहा कि उसके मान सम्मान को ठोस पहुंचाने और झूठे मामले में बदनाम करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद के गांव ढाणी भोजराज ने बताया कि 15 जुलाई को हिसार के नारनौंद के कोथ कलां के पूर्व महंत शुक्राईनाथ ने अपने फेसबुक पेज से एक पोस्ट उसके खिलाफ व उसके गांव की महिलाओं के खिलाफ पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने उस पर इल्जाम लगाया कि उसने अपने छोटे भाई की जमीन उसको शराब पिलाकर धोखाधड़ी से अपने नाम करवा ली है। उपरोक्त महंत फेसबुक पेज पर उसका फोटो लगाकर माथे पर लाल स्याही से 420 लिखा था और साथ ही लिखा कि इस धोखेबाज से सावधान रहे। वह एक संघर्षशील इंसान है और भारतीय किसान युनियन चढूनी जिला फतेहाबाद का प्रभारी है। इस पोस्ट से उसके सम्मान को ठोस पहुंची है। शिकायत में भोजराज ने कहा कि उस फेसबुक पर करीब सात हजार से अधिक सदस्य है, उनमें भी उसे बहुत बेईज्जत किया है। उपरोक्त महंत ने बहन-बेटियों पर चोरी का जो इल्जाम सही है तो इसको साबित करे। वह इसके लिए तैयार है। अगर कुछ भी इल्जाम साबित नहीं होता है तो उपरोक्त महंत के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए। यह लिखा था पोस्ट में पोस्ट में यह लिखा था कि कमाल तो तब हो जाता है जब छाज तो बोले ही बोले लेकिन छलणी भी बोले। प्रिय बंधुओ। यू-टयूब पर मेरी सामाजिक हत्या करने की प्लानिंग वाले षडयंत्र में एक यह छलणी भी अग्र भूमिक निभा रही थी। यह 420 लुटेरे गुट का एक सरगना भी योगी शुक्राईनाथ पर बेबुनियाद आरोप मढ़ रहा था, लेकिन खुद कितने पानी में हैं, इन्हें यह दिखता नहीं। भला हो ढाणी भोजराज के उन सब लोगों का, जिन्होंने मुझे यह सूचना मैसेंजर पर प्रेषित की।
महंत शुक्राईनाथ की टिप्पणी पर किसान नेता ने दी शिकायत:मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने, बदनाम करने पर केस दर्ज की मांग
0