रोहतक जिले के महम के एसडीएम मुकुंद ने मानसून के मौसम को देखते हुए बाढ़ की तैयारियों के लिए लघु सचिवालय के कमरा नंबर-6 में बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे की शिफ्ट में बिल क्लर्क कुशल और सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार तैनात रहेंगे। बाढ़ से जुड़ी स्थिति पर नजर रखेंगे वहीं शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिनों में इसी समय मार्केट कमेटी के पर्यवेक्षक गुरबख्श और लोक निर्माण विभाग के महेंद्र बेलदार ड्यूटी करेंगे। शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक और सुबह 6 बजे से 9 बजे तक दिनेश बेलदार और मंडी पर्यवेक्षक विजय गोयत नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे। सभी अधिकारी बाढ़ से जुड़ी स्थिति पर नजर रखेंगे। विभिन्न विभागों से समन्वय करेंगे नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी विभिन्न विभागों से समन्वय करेंगे। वे प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का रिकॉर्ड रखेंगे। इसकी दैनिक रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
महम के लघु सचिवालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित:तीन शिफ्ट में तैनात किए अधिकारी, 24 घंटे रखेंगे निगरानी
1