हरियाणा के रोहतक जिले के महम में स्थित राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए नए शैक्षणिक अवसर उपलब्ध हुए हैं। कॉलेज में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार का स्टडी सेंटर स्थापित किया गया है। इसके तहत 2 जुलाई से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स शामिल कॉलेज में अब बीए और बीकॉम की पढ़ाई दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त 11 विशेष डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इनमें डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स शामिल हैं। सप्लाई चेन एनालिटिक्स, फाइनेंशियल मार्केट, बैंकिंग एंड फाइनेंस तथा गाइडेंस एंड काउंसलिंग के डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं। अध्ययन सामग्री की जाएगी प्रदान प्रिंसिपल रोहित कुमार के अनुसार, सभी कोर्स कॉलेज परिसर में ही संचालित किए जाएंगे। विद्यार्थियों को यहीं से अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी। कक्षाएं और परीक्षाएं भी कॉलेज में ही आयोजित होगी। यह पहल महम और आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।
महम के सरकारी कॉलेज में 11 विशेष डिप्लोमा कोर्स शुरू:स्टडी सेंटर स्थापित, 2 जुलाई से चल रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
1