रोहतक के जिला उपायुक्त धर्मेंद्र ने गुरुवार को महम का दौरा किया। उन्होंने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन किया। ये कमरे समाजसेवी विजय मित्तल द्वारा जीर्णोद्धार करवाए गए हैं। पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला उपायुक्त ने स्कूल में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए आमजन को पौधरोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जिला उपायुक्त का पगड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। मानसून से पहले नालों की सफाई का काम शुरू महम के विकास को लेकर जिला उपायुक्त ने कहा कि शहर का विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। मानसून से पहले शहर में नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इससे बारिश के मौसम में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
महम के स्कूल में पहुंचे डीसी:पौधरोपण और नए कमरों का किया उद्घाटन, बारिश से पहले नालों की सफाई का आदेश
7