रोहतक जिले में महम कोर्ट परिसर में बरसात के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या का समाधान कर दिया गया है। बार एसोसिएशन ने इस समस्या को हल करने के लिए अपने स्तर पर पहल की है। चैंबर के सामने 80 फीट गहरा बोर करवाया गया जिससे बारिश कै पानी उसमें चला जाएगा। जानकारी के अनुसार पुराने तहसील परिसर में स्थित वकीलों के चैंबर और कोर्ट के सामने मामूली बारिश में भी पानी जमा हो जाता था। कोर्ट परिसर के नीचे होने के कारण यहां दो से तीन फीट तक पानी भर जाता था। इससे वकील, मुवक्किल और कोर्ट कर्मचारियों को आवाजाही में काफी परेशानी होती थी। वाहन पार्किंग भी मुश्किल हो जाती थी। बोर के ऊपर टैंक का निर्माण बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप ढाका ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला है। उन्होंने वकीलों के चैंबर के सामने 80 फीट गहरा बोर करवाया है। बोर के ऊपर पत्थर से एक टैंक का निर्माण किया गया है। इस टैंक के ऊपर लोहे का जाल लगाया गया है। बारिश का पानी इस टैंक से होकर सीधे बोर में चला जाएगा। प्रदीप ढाका के अनुसार इस व्यवस्था से न केवल कोर्ट परिसर में जलभराव की समस्या खत्म होगी, बल्कि सरकार की वाटर रिचार्ज योजना को भी मदद मिलेगी। बरसात का पानी जमीन में रिचार्ज होगा।
महम कोर्ट परिसर में पानी निकासी का प्रबंध:बार एसोसिएशन ने 80 फीट गहरा बोर खुदवाया, वाटर जमीन में होगा रिचार्ज
3