रोहतक जिले में महम को कई वर्षों के अंतराल के बाद स्थायी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) मिल गया है। मुकुल दहिया ने शुक्रवार को बीडीपीओ के पद का कार्यभार संभाल लिया है। यह उनकी पहली नियुक्ति है। कार्यभार संभालते ही दहिया ने खंड कार्यालय परिसर में पीपल का पौधा लगाया। उन्होंने बताया कि गांवों का विकास उनकी प्राथमिकता है। एक खिलाड़ी होने के नाते वे युवाओं और खेलों पर विशेष ध्यान देंगे। उनका मानना है कि युवाओं का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। साथ ही शिक्षा को भी प्राथमिकता दी जाएगी। जानें कौन हैं मुकुल दहिया मुकुल दहिया सोनीपत जिले की राई तहसील के बिंदरौली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक और एलएलबी की पढ़ाई की है। एचसीएस परीक्षा पास करने के बाद एलाइड सर्विस के तहत उन्हें बीडीपीओ के पद पर नियुक्ति मिली है। फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत इससे पहले महम में बीडीपीओ का पद खाली था या किसी अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाता था। खंड कार्यालय में पंचायत समिति महम के चेयरमैन नवनीत राठी, बहलबा गांव के सरपंच कुलदीप, खेड़ी महम के सरपंच समुंद्र सिंह, पंचायत सचिव सुधीर, रामनिवास नहरा और क्लर्क दीपक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
महम को मिला नया बीडीपीओ:कार्यभार संभालते ही कार्यालय में किया पौधारोपण, बोले-युवाओं और खेल को देंगे बढ़ावा
1