1
रोहतक जिले के महम नगरपालिका में सरकार ने दो नए पार्षदों की नियुक्ति की है। नगरपालिका सचिव नवीन नांदल के अनुसार वार्ड 1 से ऋषिराज भारद्वाज और वार्ड 7 से भाजपा नेत्री मीना वाल्मीकि को मनोनीत पार्षद बनाया गया है। मीना वाल्मीकि वर्तमान में भाजपा सैमान मंडल की प्रभारी हैं। उन्होंने पूर्व में नगरपालिका चेयरमैन का चुनाव भी लड़ा था। आरएसएस से सक्रिय रूप से जुड़े वहीं दूसरी ओर ऋषि भारद्वाज भाजपा और आरएसएस से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। दोनों नवनियुक्त पार्षदों ने अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में मौजूद कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को जनहित में काम करके पूरा करेंगे।