रोहतक जिले में महम के फरमाना में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी की पहचान फरमाना निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद एसआई सुरेश और पीएसआई ज्योति के नेतृत्व में टीम ने फरमाना रोड स्थित पुलिया पर नाकाबंदी की। इस दौरान फरमाना गांव की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखा। पीछा कर आरोपी को पकड़ा पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोकना चाहा। युवक ने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक सिक्सर देसी पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
महम में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार:देसी पिस्तौल बरामद, नाकाबंदी कर रोका; पुलिस को देख भागने की कोशिश
1