रोहतक जिले के महम क्षेत्र में बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। इनेलो पार्टी के प्रवक्ता और नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा निंदाना ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का दावा किया था, लेकिन मानसून की पहली बारिश ने ही इन दावों की हकीकत सामने ला दी है। सांसद और नेता फोटो खिंचवाने में बिजी वहीं बडाली, सामन, भैनी भैरो, निंदाना और महम शहर सहित कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। नेहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज्यसभा सांसद और अन्य नेता केवल फोटो खिंचवाकर मीडिया में बने रहने का काम कर रहे हैं। जमीनी स्तर पर इनके पास समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लोगों को जलभराव से बचाने में पूरी तरह विफल रहे हैं। स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
महम में इनेलो नेता संदीप नेहरा ने भाजपा को घेरा:बोले-जलभराव से उजागर हुई सरकारी व्यवस्था, लोगों के घरों में घुसा पानी
5