रोहतक के महम क्षेत्र में स्थित सैमाण और भैणी सुरजन गांव के खेल स्टेडियम की स्थिति अत्यंत खराब है। दोनों स्टेडियम में न तो कोई कोच है और न ही खेल सामग्री। इस समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीण एसडीएम मुकुंद से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे। सैमाण गांव का खेल मैदान खिलाड़ियों के लिए अनुपयोगी हो चुका है। स्टेडियम में खेल सामान की कमी है। सरकार ने अभी तक कोई खेल प्रशिक्षक नियुक्त नहीं किया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से खेल सामग्री, चारदीवारी की मरम्मत और कोच की नियुक्ति की मांग की। इस मौके पर कलीराम, कमलेश सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। जंगली घास उगी, दीवारों में दरारें भैणी सुरजन में 2014 में बना स्टेडियम भी जर्जर हालत में है। यहां जंगली घास उग आई है। दीवारों में दरारें आ गई हैं। स्टेडियम में मिट्टी भरने की आवश्यकता है ताकि बारिश का पानी जमा न हो। कोच की अनुपस्थिति में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। स्टेडियम बनने के बाद से अब तक यहां किसी कोच या अन्य कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है।
महम में खेल स्टेडियम की स्थिति खराब:खिलाड़ियों नहीं मिला कोच, बारिश के कारण पानी जमा; ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत
4