रोहतक जिले के महम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने नगरपालिका कार्यालय में एलिम्को कंपनी के सहयोग से जांच शिविर का आयोजन किया। अस्पताल वेलफेयर सेक्शन की चेयरपर्सन सुमन बाला ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में महम के विभिन्न गांवों के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। मुख्यधारा से जुड़ने की पहली कड़ी पंजीकरण बैटरी वाली रिक्शा, व्हील चेयर, हाथ वाली रिक्शा, कानों की मशीन, घुटनों और कमर की बेल्ट तथा आंखों के चश्मे के लिए था। सुमन बाला ने कहा कि दिव्यांगों और बुजुर्गों की सेवा समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की पहली कड़ी है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चलने-फिरने में असमर्थ वरिष्ठजन व दिव्यांगों की जिंदगी को सुगम बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। गांवों को कवर करने का लक्ष्य उन्होंने महम उपमंडल के सभी गांवों को कवर करने का लक्ष्य रखा है। सभी सहायक उपकरण गांव स्तर पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को भी बैटरी वाली रिक्शा व उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एलिम्को को पत्र भेजने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न सेवा कार्यों में योगदान देने वाले वालंटियर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
महम में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर:सहायक उपकरणों के लिए पंजीकरण, एलिम्को कंपनी का सहयोग
1