रोहतक जिले के महम क्षेत्र में सड़क हादसे में दिव्यांग हुए वार्ड 13 के वीरभान की पेंशन पिछले 5 महीने से बिना किसी नोटिस के बंद कर दी गई है। वीरभान को दो साल पहले हुए सड़क हादसे में गंभीर चोट लगी थी। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 100% दिव्यांग घोषित किया था, इसके बाद उन्हें पेंशन मिलने लगी थी। सेंटर पर पेंशन एक्टिव दिखाई जा रही वहीं पेंशन बंद होने के बाद वीरभान ने सीएससी सेंटर पर स्टेटस चेक कराया। सेंटर पर पेंशन एक्टिव दिखाई जा रही है, लेकिन वास्तव में उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। पेंशन बहाली के लिए वीरभान समाज कल्याण विभाग से लेकर उपायुक्त तक के पास जा चुके हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा ने बताया कि मामले को मुख्यालय को भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।
महम में दिव्यांग की पेंशन की बंद:5 माह से विभागों के काट रहा था चक्कर, सीएससी पर स्टेटस एक्टिव
1