रोहतक में महम के बहलबा गांव में पिछले दो दिन से बरसाती पानी की निकासी का काम पूरी तरह से ठप है। गांव के चारों ओर पानी निकासी के लिए वीटी लगाई गई हैं। इनसे पानी उठाकर पाइपों के जरिए महम ड्रेन तक पहुंचाया जा रहा था। महम ड्रेन के पास एक ठइया बनाकर मोटरें और पाइप लगाए गए थे। इनके माध्यम से बहलबा गांव के रकबे का पानी महम ड्रेन में डाला जा रहा था। लेकिन रात को वह ठइया गिर गया। इस कारण मोटरें और पाइप पानी में गिर गए। तब से पानी निकासी का कार्य रुका हुआ है। गांव की बस्तियों के डूबने का खतरा बहलबा गांव के पाना खास के सरपंच कुलदीप राठी, बहलबा बुचाण के सरपंच सतपाल अहलावत और बहलबा पानड़ी की सरपंच सुनीता ने चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि पानी निकासी का कार्य ठप होने से गांव की बस्तियों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। खेतों में भी बरसाती पानी की वजह से ऊंचे क्षेत्रों में फसलें खराब होने लगी हैं। कुलदीप राठी ने चेतावनी दी कि अगर एक बारिश और हो गई तो पानी गांव की बस्तियों में घुस जाएगा। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के जेई से संपर्क किया था। लेकिन जेई आज-कल कहकर मामले को टाल रहे हैं। सिंचाई विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने डीसी धर्मेंद्र सिंह से सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि महम ड्रेन पर लोहे का ठइया बनाकर मोटर और पंप रखे जाएं। इससे मिट्टी कटाव के कारण वे पानी में नहीं गिरेंगे।
महम में दो दिन से ठप जल निकासी:मोटरें-पाइप पानी में गिरे, बस्तियों के डूबने का खतरा; लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
1