रोहतक जिले के महम स्थित कार्यालय में शिवरात्रि के अवसर पर कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व MLA बलराज कुंडू ने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं से जुड़े हैं और उनकी कदर करते हैं। कुंडू ने आगे की राजनीतिक रणनीति कार्यकर्ताओं पर छोड़ते हुए कहा कि उनका निर्णय उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने नई ऊर्जा और संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहने का वादा किया। बसों के मुद्दे पर चल रही चर्चा के बारे में उन्होंने कहा कि बसें पहले ही कार्यकर्ताओं को समर्पित कर दी गई हैं। 1 अक्टूबर को होगी अगली मीटिंग कार्यक्रम में अगली बैठक 1 अक्टूबर को महम कार्यालय में होगी। इसके अलावा महम कार्यालय, लाखनमाजरा और अठगामा भवन में आंखों और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों की तिथि की जानकारी बाद में साझा की जाएगी। बैठक में शिवरात्रि के अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया गया। कुंडू ने कहा कि महम की पावन धरा उनकी कर्मभूमि है और कार्यकर्ताओं का साथ, विश्वास और जोश ही उनकी असली ताकत है।
महम में पूर्व MLA कुंडू कार्यकर्ताओं से मिले:बोले-आगे की रणनीति वर्कर्स के फैसले पर छोड़ी, 1 अक्टूबर को होगी अगली बैठक
2