रोहतक जिले के महम की नई अनाज मंडी में भवन निर्माण मजदूर संघ इंटक इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों श्रमिकों ने हिस्सा लिया। रोहतक जिले की महिला विंग प्रधान शोभना देवी ने बैठक की अध्यक्षता की। राम अवतार खोरड़ा ने मीटिंग का संचालन किया। वेबसाइट बंद होने से नाराजगी हरियाणा इंटक के महामंत्री और भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोहान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार नैन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मजदूरों में भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड हरियाणा की वेबसाइट को बंद किए जाने को लेकर नाराजगी है। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के लिए किए गए आवेदनों के भुगतान में देरी से भी मजदूर आक्रोशित हैं। वीडियो वेरिफिकेशन का अधिकार दिया लोहान ने बताया कि सरकार ने अवैध पंजीकरण का हवाला देकर वेबसाइट बंद की है। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद सरकार ने खुद एक वर्ष में 90 दिन के कार्य प्रमाण पत्र की वेरिफिकेशन की थी। पंचायत सचिव, सेक्रेटरी और पटवारी को वीडियो वेरिफिकेशन का अधिकार दिया गया था। श्रम मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सैकड़ों मजदूरों ने अनाज मंडी में एकत्रित होकर उपमंडल अधिकारी मुकुंद तंवर को हरियाणा के श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जयवीर प्रधान, सत नारायण, रीना, कविता और कमलेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
महम में भवन निर्माण मजदूर संघ का प्रदर्शन:कल्याणकारी योजनाओं के भुगतान में देरी, SDM को सौंपा ज्ञापन
5