महम में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा:दीप प्रज्जवलित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, सांसद जांगड़ा बोले- भाईचारा बढ़ाने के लिए की शुरुआत

by Carbonmedia
()

रोहतक जिले के महम शहर में रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने किया। यात्रा की शुरुआत सैमाण चुंगी चौक से हुई जोशहर के बाजार से होते हुए चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे तक पहुंची। वहां पर दीया जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि 2014 के बाद देश में भाईचारा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा यात्राओं की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 13 अगस्त तक पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएगी। तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ाना उद्देश्य : जांगड़ा जांगड़ा ने कहा कि इन यात्राओं का उद्देश्य आम लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना और तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ाना है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और बताया कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में और गृहमंत्री राज्यसभा में जवाब दे चुके हैं। कार्यक्रम में महंत सतीश दास, सत्यप्रकाश विसला, अजीत अहलावत, मीना बाल्मीकि, कविता, बसंत लाल, गिरधर, राजा सरपंच, नवनीत राठी, शमशेर खरक, वेद धवन, विजय चाबा, जस्सू आनन्द सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment