रोहतक जिले में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से महम कस्बे का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कस्बे के मुख्य मार्गों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है। बाहरी बस्तियों में भी पानी घुस गया है। जल निकासी के नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। सड़कें मिनी नहरों में तब्दील हो गई हैं। गांवों से कस्बे में आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। सड़कों पर भरे पानी में छोटे वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो रहे हैं। इन सड़कों पर भरा ज्यादा पानी सबसे अधिक जलभराव फरमाना रोड, सैमाण रोड, भराण रोड और गोहाना रोड पर है। महम बाईपास पर सैमाण चुंगी पर प्रशासन ने पानी निकासी के लिए ट्यूबवेल और इंजन लगाए थे। सही व्यवस्था न होने से ये इंजन सुबह की बारिश में डूब गए। प्रशासन की व्यवस्था पर उठे सवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका और सरकारी अमला कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। क्षेत्र के लोग हर साल बरसात के मौसम में इस स्थिति से जूझ रहे हैं। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से बरसात के पानी की निकासी और सीवर व्यवस्था का स्थायी समाधान करने की मांग की है।
महम में सड़कों पर दो फीट तक भरा पानी:रात से हो रही बारिश, जल निकासी के लिए लगाए इंजन भी डूबे
6