रोहतक जिले के महम के राजकीय महाविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। समारोह में आयुक्त पीसी मीणा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम से पहले वे आजाद चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। एसडीएम ने ली मार्च पास्ट की सलामी राजकीय महाविद्यालय के मैदान में फाइनल रिहर्सल संपन्न हो गई। एसडीएम मुकुंद तंवर ने राष्ट्रध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। रिहर्सल में हरियाणा पुलिस महम, राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी, खरकड़ा की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, महम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बहलबा, निंदाना, एचडी स्कूल और महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की टुकडिय़ों ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राएं देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इनमें आर.के.पी. स्कूल मदीना, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महम, सही राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एचडी स्कूल खेड़ी महम, मॉडल स्कूल और महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल शामिल हैं। फाइनल रिहर्सल में ये रहे शामिल फाइनल रिहर्सल में तहसीलदार रवि, डीएसपी रिषभ सोढी, खंड शिक्षा अधिकारी सरिता खनगवाल, नगरपालिका सचिव नवीन, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्यव्रत और कन्या स्कूल की प्राचार्या संध्या सुमन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
महम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी:कॉलेज में आयुक्त पीसी मीणा फहराएंगे तिरंगा, फाइनल रिहर्सल सम्पन्न
11