रोहतक जिले के महम में ऋषभ सोढ़ी ने डीएसपी का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सही समय पर न्याय और सुरक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। डीएसपी सोढ़ी ने स्पष्ट किया कि महम क्षेत्र में गुंडों और बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं होगी। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई वहीं 26 और 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। महम में तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। एसडीएम मुकुंद तंवर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेगी। दिव्यांगों को मिलेगी सुविधा एसडीएम ने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए केंद्रों पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
महम में CET परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए:सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, दिव्यांगों को मिलेगी व्हीलचेयर की सुविधा
2