यूपी के महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात आबकारी विभाग और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35.53 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ठूठीबारी थाना क्षेत्र के भरवलिया बांध के पास की गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान धीरज पासवान, निवासी गड़ौरा, के रूप में हुई है, जो ब्राउन शुगर को नेपाल में बेचने की फिराक में था.
आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध मादक पदार्थ लेकर नेपाल जाने की योजना बना रहा है. इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने एसएसबी के साथ मिलकर भरवलिया बांध के पास संयुक्त घेराबंदी की. इस दौरान एक संदिग्ध युवक नेपाल की ओर जाते दिखा. टीम ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से 35.53 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई.
नेपाल में सप्लाई करता है ड्रग्स
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी धीरज पासवान ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर उसे लोहरौली निवासी अनिकेश ने दी थी. वो इसे नेपाल में बेचता. धीरज ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने अनिकेश की तलाश तेज कर दी है, जो इस तस्करी का मुख्य स्रोत माना जा रहा है.
पुलिस की कार्रवाई
ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी धीरज पासवान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है. साथ ही ब्राउन शुगर सप्लाई का मुख्य सरगना अनिकेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसएसबी की टीमें छापेमारी कर रही हैं. बरामद ब्राउन शुगर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि इसकी गुणवत्ता और मूल स्रोत का पता लगाया जा सके.
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती तस्करी
यहां बता दें कि भारत-नेपाल की खुली सीमा मादक पदार्थों की तस्करी के लिए एक प्रमुख रास्ता बन चुकी है. हाल के महीनों में एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने कई तस्करों को ब्राउन शुगर, गांजा और नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आबकारी और एसएसबी की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी और छापेमारी कर रही हैं ताकि इस अवैध कारोबार को रोका जा सके.
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ तस्कर दबोचा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
5