महराजगंज की सिसवा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को छात्रों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला है. बताया गया कि प्रबंधन ने भौतिक विज्ञान के शिक्षक नंदन सिंह को बर्खास्त करने की घोषणा की थी. जिसके बाद नाराज छात्रों ने स्कूल परिसर में जमकर बवाल किया. आक्रोशित छात्रों ने प्रिंसिपल के कार्यालय, स्कूल बस और प्रिंसिपल की कार में तोड़फोड़ की.
घटना की शुरुआत सुबह प्रार्थना सभा के दौरान हुई, जब प्रबंध तंत्र ने शिक्षक नंदन सिंह को स्कूल से हटाए जाने की सूचना दी. इस खबर से छात्र भड़क गए और कक्षाओं से बाहर निकल आए. छात्रों ने पहले स्कूल बस में तोड़फोड़ शुरू की, फिर प्रिंसिपल के कार्यालय में घुसकर वहां मौजूद सामान को क्षतिग्रस्त किया. इसके बाद उन्होंने प्रिंसिपल शिवाजी सिंह की कार में जमकर तोड़फोड़ की. छात्रों ने स्कूल के मैदान में गुट बनाकर “प्रिंसिपल की तानाशाही नहीं चलेगी” और “प्रिंसिपल मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए.
प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
छात्रों का आरोप था कि नंदन सिंह एक कुशल और लोकप्रिय शिक्षक हैं, जिन्हें हटाकर प्रिंसिपल और प्रबंधन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सूचना मिलते ही कोठीभार थाने के एसओ धर्मेंद्र सिंह और सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्र मानने को तैयार नहीं थे. कई घंटों की मशक्कत और मनौव्वल के बाद पुलिस ने स्थिति पर कुछ हद तक काबू पाया.
छात्रों के प्रदर्शन पर क्या बोले प्रिंसिपल?
इस मामले पर प्रिंसिपल शिवाजी सिंह ने बताया कि शिक्षक को हटाने का निर्णय विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने लिया था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस और प्रिंसिपल शिक्षक नंदन सिंह के साथ बैठक कर मामले के समाधान का प्रयास कर रहे थे. इस घटना ने स्कूल प्रशासन और प्रबंधन के निर्णयों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों का यह प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में बारिश से बिगड़े हालात, लाइट, लिफ्ट और पानी सप्लाई ठप
महराजगंज में शिक्षक को बर्खास्त करने पर उग्र हुए छात्र, स्कूल बस और प्रिंसिपल की कार में तोड़फोड़
2