3
भास्कर न्यूज | अमृतसर महाजन बिरादरी की बैठक शहर के क्लब में हुई। रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा के क्षेत्र इंचार्ज जसकरण बदेशा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर गुलशन महाजन ने कहा कि गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करना बिरादरी का मुख्य मकसद है। वही जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस, पढ़ाई का सामान और यूनिफॉर्म देने का काम आगे भी 2 साल तक जारी रहेगी। इस मौके पर गुरचरण महाजन, कमल गुप्ता, ओम प्रकाश महाजन, विजय कुमार महाजन, नरेंद्र महाजन, यशपाल महाजन समेत कई लोग मौजूद रहे।