1
अमृतसर | महाजन सभा माडल टाउन रानी का बाग की ओर से परिवार मिलन समारोह करवाया। सभा के प्रधान गुलशन महाजन की अध्यक्षता में शिमला में कराए समारोह में कई सदस्य पहुंचे। इस समारोह में सभा के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस मौके पर गुलशन महाजन ने कहा कि सभा की ओर से कई तरह के सेवा कार्य करवाए जाते हैं। इन सेवा भाव के कार्यों में सेवा निभाने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसी दौरान परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया। जिसमें जीतने वाले को इनाम वितरण किए। इस मौके पर सचिव सुभाष महाजन, रमेश महाजन, जसपाल महाजन, नरेंद्र महाजन, राकेश महाजन, सौरव महाजन, नवीन, दिनेश महाजन, सुनील महाजन, रीटा महाजन, नीरज महाजन अनीता महाजन समेत कई सभा सदस्य मौजूद रहे।